प्रयागराज: कीडगंज प्रयागराज।कीडगंज की पुलिस ने आज नाजायज दो देशी जिन्दा बमो के साथ एक शातिर युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।
डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक रण विजय सिंह अन्य पुलिस की मदत से मनकामेश्वर मोड़ के पास आकाश वंशकार पुत्र स्व0 दुखी वंशकार निवासी झोपड़ पट्टी मिंटोपार्क के सामने बस्ती थाना कीडगंज को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुशार जब उसकी तलासी ली गयी तो उसके कब्जे से 02 अवैध जिन्दा देसी बम बरामद हुए जिसे निष्क्रिय कर आरोपी को थाने ले जाया गया जहाँ विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्यवाही की जा रही है।