कौशाम्बी जनपद के करारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरई बंधवा निवासी धर्मेंद्र कुमार पत्नी आरती देवी से
घर में खाना बनाने को लेकर पति और पत्नी में कहासुनी हो जाने पर पत्नी ने अपने पति के घर से अपने पिता के घर बड़े गांव बेजा चली गई.
वहां जाने के बाद अपने पिता के साथ थाना करारी के अंतर्गत आर्का महावीर चौकी में तहरीर दी की हमारे पति धर्मेंद्र कुमार पुत्र चौधरी पासी ग्राम बरई बंधवा निवासी जो कि हमें मारते पीटते हैं हमें परेशान करते हैं हमें ना रखने की धमकी देते
तहरीर के मुताबिक आर्का महावीर पुर चौकी इंचार्ज जी ने आरती देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार को चौकी बुलाकर दोनों लोगों का समझौता करवाया और आरती देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार के कहने पर चौकी इंचार्ज जी ने यह दिशा निर्देश दिया कि धर्मेंद्र कुमार आप जाएं अपनी पत्नी आरती देवी को उसके पिता के घर से बुला लाए.
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र कुमार पुत्र चौधरी पासी जोकि तीसरे दिन अपनी पत्नी को उसके घर बुलाने गया तो पत्नी आरती देवी के पिता और माता और उसके भाई जोकि जितेंद्र गाली गलौज करते हुए उस को मारने पीटने लगे अपनी जान बचाकर भागने लगा धर्मेंद्र कुमार तो उसके बड़े साले जितेंद्र दो अज्ञात लोगों के साथ मुंह में कपड़े से पट्टी बांधकर जान से मारने की नियत में एक बैर की बाग में उसे खींच खींच कर मारने और पीटने लगे तो धर्मेंद्र कुमार वहां से भागने की कोशिश कर रहा था तब भी वह लोग उसे लगातार मार रहे जानकारी के मुताबिक थाना कोखराज अंतर्गत बताया जा रहा है.