दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा निधन हो गया. कैप्टन सतीश शर्मा लंबे समय तक अमेठी लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार के प्रतिनिधि थे. वो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे. उनके निधन पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख जताया है.
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कैप्टन शर्मा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा- कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. अपने से छोटे साथियों के लिए उनका व्यवहार हमेशा प्रोत्साहित करने वाला रहा. उन्हें याद किया जाएगा.