पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर आने वाले दिनों में उनके मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने लिखा है, मुझे ये जानकारी देते हुए ख़ुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर हमारे साथ प्रिंसिपल एडवाइज़र के रूप में काम करेंगे. पंजाब के लोगों के विकास के लिए साथ काम करने के लिए आशा है.
प्रशांत किशोर ने जताई थी रुचि
पंजाब की आंतरिक राजनीति के लिहाज़ से ये एक अहम घटनाक्रम है क्योंकि अगले साल की शुरुआत में पंजाब चुनाव होने हैं.
प्रशांत किशोर इससे पहले भी पंजाब कांग्रेस के राजनीतिक अभियानों में भूमिका निभा चुके हैं.
साल 2017 के चुनाव में जब अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने 117 में से 77 सीटें हासिल की थीं तब प्रशांत किशोर अमरिंदर सिंह के साथ थे.
पंजाब कांग्रेस के अभियानों कॉफ़ी विद कैप्टन और पंजाब दा कैप्टन के पीछे प्रशांत किशोर का ही दिमाग़ था.
पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया था कि प्रशांत किशोर ने उनसे कहा है कि अगर वह 2022 में उनका चुनाव अभियान संभाल सकें तो वह काफ़ी ख़ुश होंगे.
प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पेक फिलहाल पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को अपनी सेवाएं दे रही है.