कच्ची गलियां व सड़कें एवं नालियां बनने पर लोगों ने जताई प्रसन्नता, जलभराव और कीचड़ की समस्या से मिली निजात
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को नैनी के विभिन्न क्षेत्रों में विधायक निधि योजनान्तर्गत चैतीस लाख उनसठ लाख (34.59) रुपये की लागत से बने विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस दौरान लोगों ने मंत्री नन्दी और महापौर का स्वागत किया। वहीं नैनी क्षेत्र के अति पिछड़े इलाकों में लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। नैनी के जिन इलाकों में लोगों को कच्ची सड़कें व गलियां होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती थी। नाली न होने से जलभराव की समस्या होती थी, नाली बनने और इंटरलाॅकिंग का कार्य होने से अब वह समस्या दूर हो गई है, जिसके लिए जनता ने प्रसन्नता जताई।
मंत्री नन्दी और मेयर ने आज इन विकास कार्यों का लोकार्पण किया-
(1) चकलाल मोहम्मद एफ सी आई गेट के पीछे कपिल देव शर्मा के मकान से आर.सी. दुबे के मकान से होते हुए अशोक तिवारी व मनीष राय के मकान तक नाली एवं इंटरलॉकिंग का कार्य । ( लागत 5.38 लाख )
(2) चकलाल मोहम्मद एफ सी आई के सामने पीपल पेड़ के पास से माला के मकान होते हुए मुख्य मार्ग तक नाली एवं इंटरलॉकिंग कार्य का उदघाटन । ( लागत 4.03 लाख )
(3) चकलाल मोहम्मद एफ. सी. आई. के भास्कर के मकान से उर्मिला जी के मकान तक नाली एवं इंटरलॉकिंग का कार्य का उदघाटन । ( लागत 7.05 लाख )
(4) चकलाल मोहम्मद एफ. सी. आइ. के सामने भास्कर के मकान से सोहन लाल के मकान तक नाली एवं इंटरलॉकिंग का कार्य का उदघाटन । ( लागत 6.54 लाख )
(5) दरियाबाद मीरापुर में शिवम सक्सेना के मकान से लेकर अवनीश शुक्ला के मकान तक सी.सी. रोड एवं नाली के कार्य का उदघाटन । ( लागत 4.93 लाख )
(6) कृष्णा नगर कीडगंज में गगन शुक्ला के मकान से इशू सोनकर के मकान तक नाली एवं इंटरलॉकिंग मार्ग का उदघाटन । ( लागत 6.66 लाख )
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नैनी दिलीप केसरवानी, पूर्व पार्षद अवनीश शुक्ला, पार्षद अकीलूर रहमान, पार्षद जगमोहन गुप्ता, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, काशीक्षेत्र सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सविता भारती, गौरव मिश्रा, मनोज गुप्ता, सुभाष बाजपेयी, शिवम सक्सेना, मनीष कुशवाहा, रंजीत भारतीय, प्रह्लाद सिंह, अल्का गौड़, रेहान खान, तौशीफ अहमद, निखलेश हेला, अनूप केसरवानी, राकेश जायसवाल, रवि मिश्रा, रजत दुबे, समर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।