मंत्री नन्दी ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और समस्याएं सुनी

Share this news

करेली में सीवर चोक मिलने पर मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को बुलाया

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के करेली इलाके में किया भ्रमण

कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बताई अपनी समस्याएं

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज करेली इलाके का भ्रमण किया। उन्होंने बूथ अधक्षों, सेक्टर संयोजकों एवं पन्ना प्रमुखों के घर जाकर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ परिजनों व अन्य लोगों से मुलाकात करते हुए होली की शुभकामनाएं दी और समस्याएं सुनी। संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।


करेली इलाके में भ्रमण के दौरान लोगों ने जहां विधायक निधि से कराए गए कार्यों की प्रशंशा की वहीं सीवर लाइन बिछाने और कनेक्शन करने में बरती गई लापरवाही से अवगत कराया जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलवाया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!