कौशाम्बी: सैनी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला 26 अगस्त को अपने मौसी के यहां टेंपो से धाता जा रही थी, पैसा थाना क्षेत्र के नारा मोड़ के पास महिला गाड़ी से उतरी तभी सिराथू तरफ से आ रहे बाइक सवार ने महिला को बिठाना चाहा जब महिला ने बाइक पर बैठने से मना किया जिसके उपरांत एक लग्जरी गाड़ी आई जिसमें महिला को जबरदस्ती बैठा कर धाता फतेहपुर की तरफ ले जाया गया।
महिला का आरोप है की धाता क्षेत्र के गुलरिया पर इंटर कॉलेज नगरूवा के समीप मेरे साथ गैंग रेप किया गया।
इसके बाद आरोपियों ने महिला को रात में सिराथू पुल के पास छोड़कर फरार हो गए ।
सुबह होने पर महिला ने पैसा थाने में तहरीर दी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी आज दोपहर पुलिस ने आरोपी रितिक सिंह पटेल पुत्र अक्षय सिंह पटेल निवासी उदहिन खुर्द एवं दीपू सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह निवासी उदहिनखुर्द एवं आकाश तिवारी उर्फ तासू पुत्र कल्लू महाराज निवासी दीप नारायण चौराहा धाता फतेहपुर को केटमई मोड़ से चौकी इंचार्ज बलराम सिंह अपने हमराही के साथ आरोपियों के साथ दोपहर करीब 2:00 बजे गिरफ्तार कर लिया।
सभी आरोपियों को धारा 376D 504 506 एससी एसटी एक्ट के तहत जेल भेज दिया