हिंदी वेब सीरीज़ की दुनिया मे मिर्जापुर वेब सिरिज़् ने अपना लोहा मनवाया है । सीरीज़ में कालीन भैया के किरदार ने जहॉ चार चांद लगाया है वही अन्य कलाकरों ने यू पी की लोकल मुहल्ला छाप भाषाओं पर अपनी पकड़ बना कर फ़िल्म को रियल लाइफ जैसा बनाने की भर पुर कोशिस की है। इस वेब सिरिज़ में जिसने बाबर का किरदार निभाया है वो राजस्थान के आशिफ खान है । आशिफ खान का कहना है की मिर्जापुर सीरीज़ के हर किरदार ने अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम किया है जिसका नतीजा है ये की ये सीरीज़ दर्शको के दिल दिमाग पर छाई हुई है।
एक्टर आशिफ खान आज प्रयागराज में अपने एक रिलेटिव के यहां आये है उन्होंने कुछ समय प्रयागराज की सड़कों पर भी बिताया और यहां का समोसा और स्ट्रीट फूड के मजे भी लिए । आशिफ खान ने फ़िल्म पंचायत और जामतारा में भी मुख्य भूमिका निभाई है। उनका कहनां है की मिर्जापुर सेशन 2 में उनकी मौत हो चुकी है लिहाजा पार्ट 3 में उनका रोल नही लेकिन सीजन 3 पहले और दूसरे से ज़्यादा रोमांचक मिर्जापुर का शेषन 3 होगा