लग्ज़री कारो को चुराने वाले गैंग के दो और सदस्य को प्रयागराज की नार्कोटिक्स टीम ने पकड़ा है।
दरसअल इस गैंग के पीछे पुलिस की क्राइम ब्रांच और सर्विलांस व नार्कोटिक्स टीम पड़ी थी आज मुखबिर की सटीक सूचना मिली कि गैंग के दो लोग राजापुर में एक ढाबे पर ये लोग खड़े होकर कुछ प्लानिग कर रहे , बिना समय गवाये नार्कोटिक्स टीम के प्रभारी महावीर सिंह और उनकी टीम ने घेराबंदी के करके कारो को चुराने वाले गैंग के दोनों सदस्य हरीश उर्फ कल्लू और जय प्रकाश उर्फ छोटू को पकड़ लिया।
पूछ ताछ में इन लोगो ने बताया कि ये डिवाईस से कार का लॉक खोल लेते थे और मास्टर की का इस्तेमाल करके गाड़ी उड़ा लेते थे फिर नकली पेपर बना कर दूसरे शहरों में बेच देते थे.