कौशाम्बी: पैसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव का एक युवक सऊदी अरब में काम करता था बुधवार की रात उसकी मौत हो गई देर रात परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल।
अफजलपुर वारी निवासी मोहम्मद वसीम (21 वर्ष) पुत्र बदल अहमद सऊदी अरब के नजरान शहर में काम करता था वह स्टील फैक्ट्री में काम करता था बुधवार की रात व कमरे में सो रहा था संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई।
जानकारी होने पर फैक्ट्री कर्मचारियों ने रात 1:00 बजे वसीम के परिजनों को घटना की जानकारी दी इससे परिजनों में हाहाकार मच गया रोना पीटना मचने पर गांव के लोग वसीम के घर पहुंचे वसीम सात भाइयों में चौथे नंबर का था वह हाल ही में सऊदी अरव गया था
रिपोर्टर कुर्बान अली शाह
कौशांबी