फ़िल्म स्टार सलमांन खान को धमकी देने के मामले से चर्चा में आया शेरा का एक और कारनामा सामने आया है शेरा और उसके दोस्त नीतीश ने शराब के नशे में खुलदाबाद लकड़ी मंडी के पास एक युवक को जमकर पीटा और तमंचा सटा का उसका पैसा और मोबाइल छीन लिया। इस मामले में खुलदाबाद पुलिस ने शेरा और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना का CCTV भी सामने आया है जिसमें एक शख्स तमंचा निकाल कर धमका रहा है।
इस्पेक्टर खुलदाबाद का कहना है कि पैसे के लेन देन में झगड़ा हुआ था मारपीट की FIR दर्ज कर ली गई है मुकदमा दर्ज कराने वाला मून कुशवाहा भी आपराधिक किस्म का है और जेल भी जा चुका है और ये भी पता लगाया जा रहा है कि सलमान ख़ान को धमकी देने वाला शेरा है या कोई और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
शेरा के खिलाफ मारपीट फायरिंग और रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज है कुछ दिनों पहले पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इसको गिराफ्तार किया था बाद में जमानत पर ये बाहर आ गया था।