उधर, सीएम योगी ने कासगंज की घटना पर सख्त तेवर दिखाते हुए घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही गुनाहगारों पर NSA लगाने का फरमान भी सुनाया है.
इस वारदात ने एक बार फिर कानपुर के बिकरू शूटआउट की याद दिला दी. जिसमें गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया था. जिसमें एक सीओ समेत कई पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. बाद में आरोपी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सरेंडर कर दिया. लेकिन कानपुर लाते समय विकास दुबे को एसटीएफ की टीम ने उस वक्त मार गिराया था, जब वो भागने की कोशिश कर रहा था.