उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के कुछ परिणाम आ गए है जिसमे हाशमी वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के पदाधिकारियों ने इस पंचायत चुनाव में अपने जीत का परचम लहराया।
जीते हुए प्रत्याशियों में वाराणसी हरहुआ से अनवर (अन्नू) हाशमी, रईस हाशमी परियत जौनपुर , तबरेज हाशमी BDC सदस्य ग्राम बरवां खास भदोही से, मोहम्मद अहमद हाशमी,वजीर गंज ज़िला गोण्डा BDC , इमरान अली BDC चंदापुर वाराणसी, सरफ़राज़ आलम BDC भीटी इलाहाबाद, एहसान हाशमी कचहरा जौनपुर से, वारिस अली हाशमी सिघवल, शकील हाशमी मेहंदीगंज, राजातालाब, वाराणसी, मुमताज हाशमी मंगलपुर वाराणसी, इम्तियाज हाशमी महमूदपुर लोहता, राशिद हाशमी कंवंशीपुर जौनपुर, नसीम हाशमी गूतवन जौनपुर, शबीना अहमद ग्राम सभा मकोलया बहराइच, नईम हाशमी अबोली ब्लाक ज़िला भदोही डॉ नज़ाकत मसूदी ग्राम धरमपुर कलां बिलारी मुरादाबाद और तंजीम के अमरोहा ज़िला सचिव जनाब मो० यूसुफ मसूदी मौजूदा सभासद नगर पालिका गजरौला शिब्बू ट्रांसपोर्ट वाले ( गजरौला ) के साहबज़ादे मो० उवैस मसूदी ग्राम फतेहपुर देव सम्भल से रसीद हाशमी कनवनशीपुर मड़ियाहूं जोनपुर से प्रधान पद पर निर्वाचित हुए।
हाशमी वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मोइनुद्दीन हाशमी के साथ राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों ने जीते हुए सभी उम्मीदवारों को ढेर सारी मुबारकबाद दी