आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के पद पर आवेदन मांगे गए हैं। 45 दिन में प्रक्रिया पूरी कर शासन को अवगत कराना है। यह भर्ती लगभग 11 साल बाद हो रही है।
आंगनबाड़ी सहायिका के 496 पदों के लिए योग्यता कक्षा पांच पास रखी गई है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। इसके लिए 408 पद स्वीकृत हैं। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए शैक्षणिक योग्यता यही चाहिए, इसके लिए कुल 23 पद हैं।
16 जुलाई तक करना है आवेदन
सभी प्रमाणपत्रों के साथ आवेदकों को विकास भवन में आवेदन करना है।
मेरिट के आधार पर वरीयता दी जाएगी। विभाग ने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है, लेकिन अगर कोई हाईस्कूल, इंटर या स्नातक है तो वरीयता में वह ऊपर आ जाएगा।