प्रयागराज नवजीवन तैराकी क्लब सिंधु सागर घाट (ककरहा घाट) के तत्वाधान में चल रहे तैराकी प्रशिक्षण शिविर में 5 वर्षीय बालिका मास्टर धनिष्ठा रस्तोगी पुत्री श्री सुलभ रस्तोगी निवासी लव कुश आश्रम नयापुरा करैली प्रयागराज ने दिनांक 29/06/2022 को प्रातः 6:00 बजे अपने प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद के साथ मीरापुर सिंधु सागर घाट (ककरहा घाट) से यमुना नदी में तैरना शुरू किया और 6: 17 बजे नदी के दूसरे छोर पर पहुंच कुल 17 मिनट में यमुना नदी पारकर उपस्थित जनसमूह को आश्चर्यचकित कर दिया।
बालिका धनिष्ठा रस्तोगी की प्रशिक्षका श्रीमती कमला निषाद नाव से साथ साथ चल रही थी और साथ ही दिशा निर्देश दे रही थी। बोटों के साथ चल रहे सैकड़ों प्रशिक्षु दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के बीच 5 वर्षीय बालिका रस्तोगी को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यमुना मैया की जय के उद्घोष के साथ उसकी रफ्तार और उसका उत्साह देखते ही बनता था।
धनिष्ठा रस्तोगी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है। आराध्या मोहिले, ज्योति धवन, प्रियांशी प्रवीण गुप्ता कमला निषाद, मानस निषाद, सोनू, बीच-बीच में शिवांश को हौसला बढ़ाती रही, कार्तिकेय, देवांश भटनागर, वेदाशं कपूर, पीहू, पंखुरी, रोशनी मोहम्मद यासिर, आरजू, नंदिनी, अंजलि, अतुल्य सोम, ओम्याशीं सोम, वैष्णवी, रिद्धिका आदि साथ में तैरते हुए उत्साह वर्धन कर रहे थे।
उक्त जानकारी सचिव श्रीमती कमला निषाद धारा की गई। दिनांक 30/06/2022 को 6 वर्षिय बालक अविरल अम्बष्ठ यमुना नदी तैर कर पार करेगा।