उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की बीएड एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा- 2021 प्रदेश के 10 शहरों में सकुशल आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय सहित शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज और भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।
बीएड एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा- 2021 के संयोजक प्रोफेसर पी के पांडे ने बताया कि बीएड एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 10 शहरों आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज तथा वाराणसी में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।
प्रोफेसर पांडे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 16 परीक्षा केंद्रों पर 8147 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 80% छात्र ही परीक्षा में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बीएड एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल शीघ्र घोषित किया जाएगा।
पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित करने पर उन्होंने क्षेत्रीय केंद्रों के समन्वयकों, केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों एवं कोर कमेटी के सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।