मंत्री नंदी के साथ दीपावली उत्सव मनाकर लौटे दलित बस्तियों के 800 बच्चे
आनंदी वाटर पार्क में किया मस्ती और धमाल, लुलु मॉल में की दीपावली की शॉपिंग
मंत्री नंदी ने दीपावली की दी शुभकामनाएं
वाटर पार्क में जमकर की मस्ती, झूलों का भी लिया आनन्द
मंत्री नंदी के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ तीन दिन और दो रात दीपावली मनाने और लुलु मॉल में दीपावली की खरीददारी करने के बाद प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के 59 दलित बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों रविवार को प्रयागराज लौट आए। मंत्री नंदी ने सभी बच्चों को वंदे भारत एक्सप्रेस और बसों में बैठाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी बच्चों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज लौटीं।
पहली बार देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज से लखनऊ की यात्रा, यात्रा के दौरान तरह-तरह के व्यंजन का आनन्द, लग्जरी बस का सफर, फाईव स्टॉर रिजॉर्ट के लग्जरी रूम में रूकना और वहां डिनर, ब्रेकफास्ट और लंच के साथ डीजे नाइट का आनन्द और फिर अगले दिन कैबिनेट मंत्री के साथ वाटर पार्क में जमकर मस्ती और धमाल। दलित बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए यह आनन्द किसी सपने से कम नहीं था।
मंत्री नन्दी ने बच्चों के इस सपने जैसे आनन्द को धरातल पर उतारा और खुशियां बांटने का प्रयास किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस और लग्जरी बसों से प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के 59 दलित बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले करीब 800 बच्चों ने तीन दिन और दो रात के फुल मस्ती एवं धमाल वाले दीपावली उत्सव का आनंद लिया। डीजे नाइट, डिनर और आनंदी वाटर पार्क में मस्ती के साथ देश के सबसे बड़े मॉल में एक लुलु मॉल में दीपावली की खरीददारी की। मनपसंद के कपड़े खरीदे।
मंत्री नंदी ने प्रयागराज के लिए प्रस्थान के पूर्व आनंदी वाटर पार्क में ही प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों, बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रगतिशील भारत का भी परिचय दिया जहां उन्होंने भारत के बच्चों को गेमिंग और एनीमेशन की दुनिया से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, आज उन्होंने लोगों को डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के बारे में भी सचेत किया।”
‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आत्मनिर्भरता हमारी नीति ही नहीं, हमारा जुनून बन गया है। बहुत साल नहीं हुए, सिर्फ 10 साल पहले की बात है, तब अगर कोई कहता था कि भारत में कोई जटिल तकनीक विकसित की जा रही है तो कई लोगों को विश्वास नहीं होता था, तो कई उपहास उड़ते थे। लेकिन आज वही लोग, देश की सफलता को देखकर अचंभे में रहते हैं। आत्मनिर्भर हो रहा भारत हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है।
मन की बात सुनने के बाद मंत्री नंदी ने लग्जरी बसों से आए सभी बच्चों को प्रयागराज के लिए रवाना किया।