प्रयागराज:अटाला एरिया की बेटियों ने किया एसएसपी समेत समस्त पुलिस बल का इस्तक़बाल, चिलचिलाती गर्मी और धूप में ऑफ़र किया पीने का पानी। एसएसपी ने कहा शुक्रिया। बेटियों को दी शाबाशी और दिली दुआएँ।
पिछले जुमा को जिस अटाला एरिया में ईंट पत्थर चले थे, उसी अटाला एरिया में आज दो सगी बहनों सारा और हलीमा ने पुलिस बलों को पीने के लिए ठंडा पानी पेश किया।
एसएसपी ने उन्हें अपना निजी नम्बर दिया और कहा कि कोई बाहरी शरारती आदमी आए या दिखे तो तुरंत फ़ोन करना, मैं ख़ुद दल बल समेत आऊँगा पकड़ने उनको।
पिछले एक हफ़्ते से लगातार एसएसपी, डीएम और उनका पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला दिन रात एक करते हुए पसीना बहाते हुए शांति व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने और क़ानून को हाथ में लेने वालों की गिरफ़्तारी में लगा हुआ है। हालाँकि लगातार यह ज़ोर है कि किसी निर्दोष / बेक़सूर की गिरफ़्तारी ना की जाए