निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर मे 435 मरीज़ो की वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जाँच के बाद दी गई मुफ्त दवाई

Share this news

प्रयागराज: महिला जच्चा बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ नाज़ फातिमा ,जनरल मेडिसिन थाईराइड ,शुगर ,बी पी विशेषज्ञ डॉ ईशान ज़ैदी ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आनन्द ,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ आसिम मुश्ताक़ ने शिविर मे मरीज़ों की जाँच के उपरान्त दी सलाह.

करैली के साठ फिट रोड स्थित नाज़ इन्सटीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साईन्सेज़ एवं हास्पिटल मे डॉ नाज़ फात्मा द्वारा रविवार को निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर मे वरिष्ठ डाक्टरों की देख रेख मे 435 मरीज़ो की जाँच और परामर्श के उपरान्त मुफ्त दवाई दी गई वहीं उच्चकोटि की मशीनो से इसीजी ,ब्लड शुगर ,युरिन इन्फेक्शन ,बच्चों महिलाओं व बुज़ुर्ग मरीज़ो का परिक्षण करने के साथ डाक्टरों द्वारा साफ सफाई व खान पान के साथ संतुलित आहार व विटामिन और कैलोरी वाले आहार लेने की जानकारी देते हुए व्यायाम करने की नसीहत भी दी गई।

क्रिटकल कंडीशन मे भर्ति नवजात शिशुओं के स्वास्थ लाभ के उपरान्त आज उनके डिस्चार्ज होने पर बच्चों के अभिभावकों के साथ डॉ काशिफ व अन्य डाक्टर्स व स्टाफ नर्सेज़ की उपस्थिति मे केक काट कर उपलब्धी का जश्न मनाते हुए डॉ काशिफ को बुके भेंट किया गया।

डॉ नाज़ फात्मा द्वारा बताया गया की हास्पिटल मे प्रत्येक माह मे दो बार समय समय पर निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर के माध्यम से उन लोगों को चिक्तिसिय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जो धनाभाव के कारण अस्पताल मे इलाज नहीं करा पाते और मर्ज़ बढ़ने पर उनहे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और क़र्ज़ के बोझ तले दब जाते हैं।

शिविर में डॉ नाज़ फात्मा ,डॉ ईशान ज़ैदी ,डॉ प्रभात ,डॉ प्रशान्त ,डॉ आनन्द ,डॉ आसिम मुश्ताक़ ,डॉ जमशेद अली ,डॉ आरिफा ,डॉ हरदीप ,डॉ शाहिदा ,डॉ अभिषेक कनौजिया डॉ आलम ,डॉ अरशद सिद्दीकी ,डॉ काशिफ ,अमित यादव ,मोहम्मद परवेज़ ,प्रबन्धक सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,नज़र फात्मा खान ,सना फात्मा ,सारा सिद्दीकी ,पूनम ,मान ,उमा ,सीमा ,रंजीत आदि के साथ अन्य स्टाफ व नर्स मरीज़ो को उत्कृष्ट सेवा देने मे तत्पर रहे।

33 वर्षों से सिगरेट का सेवन करने वाले शायर रौनक़ सफीपुरी की लत को मात्र पाँच दिन मे छुड़ाने वाले डॉ ईशान ज़ैदी ने बनाया कीर्तिमान

टाटा हास्पिटल से दस दिन पहले प्रयागगराज के नाज़ हास्पिटल मे सेवा देना शुरु किए जनरल मेडिसिन के डॉ ईशान ज़ैदी ने मात्र पाँच दिन मे 33 वर्षों से सिगरेट के चेन स्मोकर दरियाबाद निवासी शायर रौनक़ सफीपुरी की लत को छूड़ा कर एक अनोखा कारनामा कर दिखाया।रौनक़ लगभग 33 वर्षों से सिगरेट के लती थे।यहाँ तक की पाईल्स के इलाज के दौरान भी आपरेशन के बाद डाक्टर्स उनसे सिगरेट नहीं छुड़वा पाए।उनहोने अपनी मंगेतर को भी सिगरेट के आगे छोड़ना बेहतर समझा।ऐसे सिगरेट के चेन स्मोकर को मात्र पाँच दिनो मे सिगरेट से छुटकारा दिलाने पर जहाँ नाज़ हास्पिटल के डॉक्टर्स हतप्रभ हैं और गौरव की अनुभूति कर रहे हैं वहीं रौनक़ के परिजन भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

रौनक़ के बेटे पत्नी व छोटे भाई ने इस आश्चर्यचकित करने वाले कारनामे पर जहाँ डॉ ईशान के प्रति आभार व्यक्त किया वहीं इसे नाज़ हास्पिटल की उपलब्धि बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!