अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज के शहर महामंत्री बबलू सिंह रघुवंशी के बेटे रूद्र प्रताप सिंह ने आईसीएससी बोर्ड में 92.5% अंक पा कर परचम लहराया है.
रुद्र सेंट जोजफ कालेज में 12 वी के छात्र है उनको ये उपलब्धि मिलने से पूरे घर मे खुशी का माहौल है.
रुद्र अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर और माता पिता को देते है उनका कहना है की परिवार के सपोर्ट और टीचरों के कारण ही उनको ये सफलता मिली है।
रुद्र बताते है कि स्कूल से आने के बाद वो थोड़ा रेस्ट करते हैंऔर फिर पढ़ाई करते है दिन में 3 घण्टे और रात में दो घण्टे पढ़ाई करते है और पूरे साल का यही रूटीन है।
रुद्र को खाली समय पर किताबे पढ़ने और क्रिकेट खेलने का शौक है।