उत्तर प्रदेश के फेमस अखलाक लिंचिंग केस के बाद भड़काऊ भाषण देने के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. उन पर 800 रुपए जुर्माना भी लगाया गया है.
संगीत सोम को गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट ने दोषी माना है. संगीत सोम पर जिला कोर्ट ने दोषी मानते हुए 800 रुपये का जुर्माना लगाया है. अखलाक की लिंचिंग के बाद बिसाहड़ा में संगीत सोम ने भड़काऊ भाषण दिया था. धारा 144 लगने के बावजूद संगीत सोम बिसाहड़ा गए थे. बता दें कि 28 सितंबर 2015 को गोहत्या के शक में अखलाक लिंचिंग का शिकार हो गए थे.