आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में मंडल कमिश्नर श्री विजय विश्वास पंत जी से मुलाकात किया ।
जिसमे महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज में भी पर्यटन का काफी अवसर है परंतु पर्यटन की तरफ केवल कुंभ या महाकुंभ में ही ध्यान दिया जाता है अगर यह पर पक्का घाट बना दिया जाय साथ ही विशाल गंगा जी की मूर्ति स्थाई रूप से स्थापित किया जाए जो की पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे उसके साथ ही प्रयागराज के अन्य पर्यटन के छेत्र को भी जैसे की संकरगढ़ की पहाड़ी, झूंसी उल्टा पुल फाफामऊ कर्जन पुल के आस पास के छेत्र का भी विकास हो, और पर्यटन के विकास के लिए जो भी कार्य हो रहे हर उसमे ताजी लाई जाए जिससे की पर्यटकों क्या प्रयागराज छेत्र पर ठहराव हो ।
वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने कहा कि शहर में जगह जगह साइन बोर्ड लगाया जाय जिससे टूरिस्ट को पता रहे की प्रयागराज में कौनसी जगह घूमने लायक है जिस पर कमिश्नर जी ने कहा कि आप लोगो की मांग को हम पूरी करने की कोसिश करेंगे ।
प्रतिनिधि मंडल में अभिषेक केसरवानी पियूष पांडे आयुश गुप्ता विकाश वैश्य यश मिश्रा रचित श्रीवास्तव ओकशा कमाल आदि उपस्थित रहे।