माघ मेला 2023 के चतुर्थ स्नान पर्व बसन्त पंचमी के अवसर पर यातायात डायवर्जन

Share this news

प्रयागराज माघ मेला 2023 के चतुर्थ स्नान पर्व बसन्त पंचमी के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों के वाहनों के पार्किंग, जनपद प्रयागराज से चलने वाली प्राइवेट बस के संचालन, जनपद प्रयागराज में आगमन करने वाले भारी/कामर्शियल वाहनों हेतु निम्नानुसार नोइण्ट्री/यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की जायेगी । जिसका विवरण निम्नवत हैः-


(1). अन्तर्जनपदीय यातायात डायवर्जनः- भारी कामर्शियल वाहनों का अन्तर्जनपदीय डायवर्जन दिनाँक 24/25.01.2023 को रात्रि 12.00 बजे से दिनाँक 27.01.2023 को रात्रि 12.00 बजे तक प्रभावी रहेगा ।


(2). जनपद सीमा के अन्दर नो इन्ट्री– निम्न जनपदीय नो इन्ट्री प्वाइंटों से भारी /कामर्शियल वाहनों को शहर क्षेत्र की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जो दिनाँक 24/25.01.2023 को रात्रि 12.00 बजे से दिनाँक 27.01.2023 को रात्रि 12.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। उक्त नो इन्ट्री वाहन पास वाले वाहनों पर भी लागू रहेगी।

नो इन्ट्री प्वाइंट

  1. पुलिस चौकी बम्हरौली-थाना पूरामुफ्ती
  2. टी0पी0 नगर तिराहा-थाना धूमनगंज
  3. सहसों चौराहा-थाना सरायइनायत
  4. हबूसा मोड़-थाना सरायइनायत
  5. सोरांव बाई पास-थाना सोरांव
  6. नवाबगंज बाईपास-थाना नवाबगंज
  7. फाफामऊ-थाना फाफामऊ
  8. 40 नम्बर गुमटी-थाना थरवई
  9. रामपुर चौराहा-थाना औद्योगिक क्षेत्र
  10. घूरपुर थाना गेट-थाना घूरपुर

I. रीवाँ मार्ग से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी कामर्शियल वाहनों/ ट्रकों को थाना घूरपुर, गौहनिया से प्रतिबन्धित किया जायेगा ।
II. मिर्जापुर मार्ग से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी/कामर्शियल वाहनों /ट्रकों को रामपुर तिराहा थाना औद्योगिक क्षेत्र क्षेत्रान्तर्गत से प्रतिबन्धित किया जायेगा ।
III. वाराणसी मार्ग से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी/कामर्शियल वाहनों/ट्रकों को हबूसा तिराहा थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत से प्रतिबन्धित किया जाएगा ।
IV. जौनपुर मार्ग से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी/कामर्शियल वाहनों/ट्रकों को सहसों तिराहा थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत से प्रतिबन्धित किया जाएगा ।
V. प्रतापगढ़ मार्ग की ओर से आने वाले भारी/कामर्शियल वाहनों/ट्रकों को सोरांव बाईपास थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत से प्रतिबन्धित किया जाएगा ।
VI. लखनऊ मार्ग से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी/कामर्शियल वाहनों/ट्रकों को नवाबगंज बाईपास थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत से प्रतिबन्धित किया जायेगा ।

(3). मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्थाः-

I. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग प्लान-.मेला में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन माघ मेला क्षेत्र में बने पार्किंग-हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने बनी पार्किंग, पाण्टून पुल वर्कशाप पार्किंग, प्लाट न0-17 पार्किंग एवं गल्ला मण्डी पार्किंग दारागंज में पार्क कराया जाएगा ।
II. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर पार्किंग प्लान –
(क). मिर्जापुर/ रीवां मार्ग से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी चौराहा के बगल में नवप्रयागम पार्किंग, एग्रीकल्चर इन्स्टीट्यूट पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ।
(ख). जौनपुर वाराणसी मार्ग से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्ट कर मेला कछार पार्किंग, त्रिवेणी पुरम गेट पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ।
(ग). कानपुर मार्ग से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज, केपी इन्टर कालेज, जार्जटाउन एसोसिएशमन मैदान,जीआईसी कालेज, सीएवी इन्टर कालेज, विश्वविद्यालय फुटबाल ग्राउण्ड, पोलो ग्राउण्ड पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ।
(घ). लखनऊ व प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इण्टर कालेज, मूकबधिर कालेज मैदान, भारत स्काउट गाइड मैदान पार्किंग, एम.एन.आई.टी. मैदान व बेला कछार फाफामऊ पार्किंग में पार्क कराया जायेगा ।

(4). बसन्त पंचमी पर्व दिनांक 26.01.2023 को प्रयागराज से विभिन्न जनपदों को चलने वाली प्राईवेट बसों के संचालन का विवरणः-

I. मिर्जापुर/रीवां मार्ग पर चलने वाली प्राईवेट बसों का संचालन-नवप्रयागम/अरैल मोड़ तिराहे के समीप खाली स्थान से होगा, लेप्रोसी चौराहे से शहर की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।
II. जौनपुर/वाराणसी मार्ग पर चलने वाली प्राईवेट बसों का संचालन-ओल्ड जी0टी0 मार्ग पर स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेन्टर तिराहे से होगा, अन्दावां चौराहा से शहर की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।
III. कानपुर मार्ग पर चलने वाली प्राईवेट बसों का संचालन-शेरवानी मोड़ के समीप नेहरू पार्क से होगा, शेरवानी मोड़ से शहर की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा
IV. लखनऊ व प्रतापगढ़ मार्ग पर चलने वाली प्राईवेट बसों का संचालन-फाफामऊ पानी टंकी तिराहा से होगा, फाफामऊ पानी टंकी तिराहा से शहर की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात
कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!