आज भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रयागराज की एक मीटिंग जिसमे बजट पर चर्चा महानगर अध्यच श्री योगेश गोयल की अध्यछता मे आयोजित हुई.
जिसमें श्री योगेश गोयल जी ने कल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट को व्यापारिक वा सामाजिक हित के लिए उपयोगी बताया साथ ही सरकार द्वारा प्रयागराज को पर्यटन के रूप में साथ ही शिक्षा जगत में एक और विश्वविद्यालया विधि विश्व विद्यालय देने पर धन्यवाद दिया।
प्रदेश सरकार से पर्यटन के लिए एक संगम कॉरिडोर जिसमे मानकमेस्वर मंदिर से किला तक एक कॉरिडोर बनवाना चाहिए साथ ही पुराने शहर से सिविल लाइन्स तक एक ओवरबरीज़ भी होना चाहिए जिससे कुम्भ के समय जाम से मुक्ति मिलेगी।
प्रयागराज में भी PGI जैसी सुविधा युक्त मल्टीसपेसिलिस्ट हॉस्पिटल की भी जर्रोरत है महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने प्रयागराज को विशेष पैकज देने पर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया साथ ही कहा की शहर में विधि विश्वविद्यालय के स्थापना से प्रयागराज का गौरव और बरैहेगा.बैठक में संकेत अग्रवाल आयुष गुप्ता राहुल गुप्ता विकाश वैशाली सौरभ गुप्ता रमन जय हिन्द पृथ्वी आदि उपस्थित रहे