प्रयागराज :भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधकारियो एवम सदस्यों द्वारा रविवार को दीपावली के पावन अवसर पर हिंदू अनाथालय में बच्चो के साथ खुशियां बाटी गई।
संघठन के सभी सदस्यो ने बच्चो को मिठाई, टाफी, चॉकलेट आदि वितरित की । वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल जी ने भविष्य में भी बच्चो की जरूरत पूरी करने का भरोसा दिया l महामंत्री पियूष पांडे ने आए हुऐ सभी व्यापारीयों का आभार ज्ञापित किया। विकास वैश्य, आयुष गुप्ता, अभिषेक केसरवानी, अंकित सरन आदि मौजूद रहे।