राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वैज्ञानिक लेखन एवं अनुसंधान नीति विषय पर कार्यशाला का उद्घाटन

Share this news


राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वैज्ञानिक लेखन एवं अनुसंधान नीति विषय पर कार्यशाला का उद्घाटन राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, प्रयागराज में, नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) नई दिल्ली के सहयोग से 24 जून 2024 से कॉलेज सभागार में आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध कॉलेजों के स्नातकोत्तर गाइडों के लिए “वैज्ञानिक लेखन, अनुसंधान अखंडता एवं “पब्लिकेशन एथिक्स” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन समारोह आज प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के साठ पीजी गाइड के अलावा कॉलेज शिक्षक और पीजी शामिल हुए। प्रो. नजीब हंजला अम्मार ने भव्य स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

श्री यसमानिल उस्मानी ने सम्मानित अतिथि के रूप में शोध के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समय शोध को बढ़ावा देने का है बल्कि शोध के बाद हर चीज को वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए समय की जरूरत है। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. किरण तुलारे ने शोध के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि पीजी विद्वानों के बीच शोध की गुणवत्ता को बढ़ाना और उनके परिणामों को वैज्ञानिक तरीके से उच्च गुणवत्ता वाले पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित करना और साथ ही इसकी विरासत को संरक्षित करना है।

पीजी कार्यक्रम का उद्देश्य थीसिस को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करना है कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और इतने अच्छे कार्यक्रम की अवधारणा के साथ आने के लिए एनसीआईएसएम की सराहना की और उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की योजना बनाने में दो वर्ष लग गए। उन्होंने इसके मुख्य उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य पीजी गाइडों की क्षमताओं में सुधार करना और अनुसंधान को बढ़ाना है।

कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉ. मुहम्मद खालिद, डॉ. क़मर-उल-हसन लारी ने कार्यक्रम का संचालन में अपनी भूमिका निभाई तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आफरीन सिद्दीकी ने किया। उद्घाटन समारोह राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ। उद्घाटन समारोह के बाद पहले दिन छह वैज्ञानिक सत्र आयोजित किये गये। नेशनल काउंसिल फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन द्वारा प्रदान किया गया प्री-टेस्ट फॉर्म शशांक के प्रारंभ होने से पहले प्रशिक्षुओं द्वारा ऑनलाइन जमा किया गया पहले सत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन गाजियाबाद के डॉ. जोहेब आलम खान ने “वैज्ञानिक शोध पत्र क्यों, कब और कैसे प्रकाशित करें” विषय पर व्याख्यान दिया और दूसरे सत्र में उन्होंने स्वयं “शोध पत्र कैसे तैयार करें” विषय पर व्याख्यान दिया। तीसरे सत्र में डॉ. किरण तुलारे ने “नैदानिक अनुसंधान में डिजाइन और नवाचार के मुद्दे” और चौथे सत्र में “अनुसंधान पद्धति और इसके प्रमुख पहलू” पर व्याख्यान दिया।

आज के पांचवें सत्र में डॉ. पूजा सभरवाल ने “डाटा के प्रकार, इसकी प्रस्तुति के तरीके और परिणाम” विषय पर विस्तार से बताया और छठे सत्र में उन्होंने स्वयं “वर्णनात्मक सांख्यिकी, अनुमानित डेटा का विश्लेषण और व्याख्या” विषय पर विस्तार से बताया। प्रत्येक सत्र के अंत में मास्टर ट्रेनर्स को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं ने फीडबैक फॉर्म के माध्यम से अपनी राय व्यक्त की.

Translate »
error: Content is protected !!