मुहर्रम की 2 तारीख पर निकलेगा बड़ा ताजिया का आलम जुलूस,DCP और ACP ने जुलूस के रास्तो का किया दौरा, दिए निर्देश
मुहर्रम की शुरुआत हो चुकी है प्रयागराज में कल मुहर्रम की 2 तारीख को बड़ा ताजिया से अलम का जुलूस निकलेगा जिसमे सैकड़ो लोग जुलूस में शामिल होंगे ,बड़ा ताजिया इमाम बाड़े से निकलने वाले अलम जुलूस के रास्तो का आज DCP दीपक भूकर और ACP मनोज सिंह ने निरीक्षण किया , DCP और ACP सबसे पहले बड़ा ताजिया पहुँचे और इमाम बाड़े व जुलूस के रास्तो का मैप देखा.
इस दौरान उन्होंने ताजिया कमेटी के सचिव इमरान खान के साथ जानसन गंज सब्ज़ी मंडी ,लीडर रोड शाह गंज की गलियों का दौरा किया ,इस मौके पर DCP दीपक भूकर ने कोतवाली और ,शाह गंज थाने की फोर्स को जुलूस के मद्दे नज़र मुस्तैदी का निर्देश दिया ।
बड़ा ताजिया कमेटी के पदाधिकारियों से सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखने को कहा। DCP दीपक भूकर के मुताबिक जुलूस के लिए ACP के नेतृत्व में नोडल टीम भी बनी है जो जुलूस के रास्तो का दौरा करके ज़मीनी परेशानियों का पता लगा कर जिला प्रशाशन को रिपोर्ट करेगा ताकि उक्त समस्याओं को दूर किया जा सके,DCP ने बताया की मुहर्रम पर अराजकता न फैले इसके लिए सोशल मीडिया वरंटियर्स भी बनाये गए और सर्विलांस सिस्टम की भी मदद ली जा रही है।
बड़ा ताजिया मुहर्रम कमेटी के सचिव इमरान खान ने DCP और ACP को बताया की कल आलम का जुलूस रात में 8 बजे निकलेगा और हमेशा की तरह शाह गंज होते हुए वापस इमाम बाड़े पर आएगा।निरीक्षण के दौरान बड़ा ताजिया कमेटी के सदस्य राहिल खान ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे