डॉ. वसीम अहमद वैज्ञानिक लेखन और अनुसंधान नैतिकता कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, प्रयागराज के प्राचार्य एवं आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के डीन डॉ. वसीम अहमद ने नेशनल काउंसिल फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम), नई दिल्ली के सहयोग से “छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण संस्था आयुर्वेद महाविद्यालय व रुगणालय” कंचनवाडी औरंगाबाद, महाराष्ट्र में आयोजित ‘वैज्ञानिक लेखन और अनुसंधान नैतिकता’ कार्यशाला में एक मास्टर ट्रेनर के रूप में व्याख्यान दिया और प्रशिक्षुओं के लिए व्यावहारिक अभ्यास भी कराया।
आपने यहां 8 से 10 जुलाई, 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में “रिपोर्टिंग दिशानिर्देश” और “रेवीव कैसे लिखें” विषयों पर विस्तार से बताया। नेशनल काउंसिल फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पीजी गाइड के कौशल को विकसित करना और उजागर करना और अनुसंधान को बढ़ावा देना है ताकि अनुसंधान को वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत किया जा सके।