प्रयागराज में अवैध कोचिंगो पर रेड,बेसमेंट में चल रही 6 कोचिंग पर हुई सीलिंग की कार्यवाही

Share this news

प्रयागराज में अवैध कोचिंगो पर रेड,बेसमेंट में चल रही 6 कोचिंग पर हुई सीलिंग की कार्यवाही

दिल्ली में बेसमेंट में चल रही कोचिंग में हादसे के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोचिंगों की जांच शुरू हो गई है,आज प्रयागराज शहर में फायर टीम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों ने सिविल लाइन्स के कई बड़े कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया और कोचिंग में चल रही क्लास में फायर सिस्टम और अन्य मानकों की चेकिंग की,अचानक निरीक्षण से कोचिंग संस्थानो में हड़कम्प मचा रहा।

इस दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से चल रही बेसमेंट की कोचिंग पर सील बंदी की कार्यवाही की इन संस्थानों ने पीडीए की अनुमति के बिना बेसमेंट में ही कोचिंग चलाना शुरू कर दिया था।

जांच में 6 कोचिंग अवैध रूप से संचालित मिली थी जिस पर पीडीए ने इन कोचिंग पर सील बंदी की कार्यवाही की और कई कोचिंग संचालको को नोटिस जारी किया ।

प्रयागराज शहर में शिक्षा का बाजार हमेशा से ही गर्म रहा है यहां छात्र दूर दूर से आकर IAS और PCA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करते है छात्र अपने सपनो को साकार करने के लिए महंगी फीस वाले कोचिंग संस्थानों में एडमिशन लेते है ऐसे में कोचिंग संचालको की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि छात्रो की सुरक्षा का ध्यान रखे हालांकि कोचिंग संस्थान सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी गभीर नही है जिससे दिल्ली में 3 छात्रो की मौत हो गई।

अब आगे ऐसी घटना न हो UP सरकार इसी को ध्यान में रख कर कोचिंग संस्थानों का सत्यापन करा रही है इसी के तहत अब अवैध कोचिंग संचालको पर अंकुश लगाया जाएगा और बेसमेंट में कोचिंग खोलने वालो पर कार्यवाही होगी। आज अवैध रूप से चल रही कोचिंग में सील बंदी की कार्यवाही से शिक्षा का कारोबार करने वालो में हड़कम्प मचा है।

Translate »
error: Content is protected !!