प्रयागराज ज़ोन की अंतर जनपदीय वार्षिक तैराकी प्रतियोगिता आज से हुई शुरू

Share this news

प्रयागराज ज़ोन की अंतर जनपदीय वार्षिक तैराकी प्रतियोगिता आज से शुरू हुई है दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का इनॉगरेशन आज एक समारोह में आईपीएस पुष्कर वर्मा ने किया। झलवा इलाके के तरण ताल में हो रही इस प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन की कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन 50 मीटर ( फ्री स्टाइल) पुरुष वर्ग में बाँदा ,फतेहपुर कौशाम्बी,महोबा प्रतापगढ़,और प्रयागराज की टीम के बीच खेला गया इसी तरह अन्य स्पर्धा में बाकी जनपदों की टीमो ने हिस्सा लेकर अपने अपने खेल का जौहर दिखाया।

इसी तरह महिला वर्ग में बांदा ने बाजी मारी जबकि प्रयागराज की टीम दूसरे नम्बर पर रही। इस मौके पर ACP लाइन आईपीएस पुष्कर वर्मा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिया से पुलिस विभाग में खेल और खिलाड़ियों का उत्सवर्जन होता है जो हमारे लिए काफी अच्छा है और इससे हमारी शारीरिक छमता भी सुधरती है

Translate »
error: Content is protected !!