लॉरेन्स बिश्नोई के नाम पर राहुल गांधी और असद उद्दीन ओवैसी को धमकी ,फेस बुक पोस्ट से दी गई धमकी पुलिस से की गई शिकायत

Share this news

प्रतापगढ:लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सोशल मीडिया पर दी गई राहुल गांधी को दी गई जान से मारने की धमकी, नगर कोतवाली में कांग्रेस नेताओं ने किया शिकायत।पुलिस ने शुरू किया जांच।फेसबुक यूजर बुद्धादित्य मोहंती ने राहुल गांधी और ओवैसी को फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से दिया धमकी। पुलिस ने शुरू किया मामले की जांच।

मुम्बई में बाबा सिद्दीकी की खुलेआम हत्या के बाद साबरमती जेल में बन्द लॉरेंस बिश्नोई गैंग सुर्खियों में आ गया है। आज एक फेस बुंक पोस्ट से हड़कम्प मचा है इस पोस्ट में फेस बुक के एक यूजर बुद्धादित्य मोहंती ने लिखा है की लॉरेन्स बिश्नोई का अगला टारगेट असद उद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी है। इस पोस्ट से जहां देश की खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई है वहीं प्रतापगढ़ के कुछ नेताओं ने पुलिस से इस मामले की लिखित शिकायत दी है । हालांकि मुकदमा अभी दर्ज नही हुआ है लेकिन पुलिस फेस बुक यूज़र की जांच कर रही है।

Translate »
error: Content is protected !!