सभी व्यापारी बंधुओ को साथ साथ रहने की है जर्रूरत : रविकांत गर्ग
आज भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक आगामी 29 दिसंबर को प्रयागराज मे होने वाले प्रांतीय सम्मलेन के लिए महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग जी की उपस्थिति रही जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया की आगामी होने वाले प्रांतीय सम्मलेन में व्यापारियों का आगमन होगा साथी व्यापारियों का वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन भी करेंगे साथी व्यापारियों हित के लिए व्यापारी निधि आयोग व्यापारी पेंशन योजना GST में कुछ सुधारों के लिए भी मांग की जाएगी.
परन्तु अधिवेशन में प्रदेश भर के प्रमुख व्यापारी नेता उपस्थित रहेंगे साथ ही जिस प्रकार से प्रदेश में माफिया राज की खतमी करके व्यापार को बढ़ावा देने का काश सरकार ने किया है उसके सराहना किया जाएगी साथ ही साथ इस व्यापार मण्डल मे बड़े और छोटे व्यापारियों को साथ साथ चलने की जरूररत है छोटे व्यापारी बंधु के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड की भी मांग की जाएगी सरकार से.
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्री टीटू गुप्ता महामंत्री संदीप अग्रवाल महामंत्री पियूष पांडे विकास वैश्य मेजर नविन शिखर सिंह एडवोकेट मनोज बाजपेई अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे