इस सर्दी आप भी रखे ये तीन दवाएं

Share this news

इस सर्दी आप भी रखे ये तीन दवाएं “के नारे के साथ सर्दियों मे बढ़ती हुई हार्ट अटैक संबंधी समस्याओ के दृष्टिकोण से कानपुर मे कई चरणों के उपरांत प्रयागराज मे राहगीरों व व्यापारियों को हार्ट अटैक की आहट होने पर हार्ट अटैक से बचने के लिए तीन दवाओ की 1000 राहत किट बाटकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया

ये जागरूकता अभियान कुम्भ मेले के दौरान चलाया जायेगा
कुम्भ मेले के दौरान हार्ट अटैक से राहत देने वाली दवा किट यश कदम होटल मे भी उपलब्ध रहेगी

आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व मे प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी के सानिध्य मे बस स्टैंड के करीब, होटल ग्लैक्सी के बाहर ” इस सर्दी आप भी रखे ये तीन दवाएं “के नारे के साथ सर्दियों मे बढ़ती हुई हार्ट अटैक संबंधी समस्याओ के दृष्टिकोण से कानपुर मे कई चरणों के उपरांत प्रयागराज मे राहगीरों व व्यापारियों को हार्ट अटैक की आहट होने पर हार्ट अटैक से बचने के लिए तीन दवाओ की 1000 राहत किट बाटकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

ये जागरूकता अभियान कुम्भ मेले के दौरान भी चलाया जायेगा.

कुम्भ मेले के दौरान हार्ट अटैक से राहत देने वाली दवा किट यश कदम होटल मे भी उपलब्ध रहेगी|
और बताया गया कि हार्ट अटैक की आहट आने पर दो गोली पानी के साथ व तीसरी जीभ के नीचे रखनी है |
इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम मे एक बुज़ुर्ग व्यापारी को हार्ट अटैक आया उन्हें ये दवा दे दी गई और वो कोर्डियोलॉजी मे अपना इलाज करवाकर ठीक होकर घऱ आ गए है |
आगे बताया कि सर्दी की शुरुआत मे ही हमारे परिवार मे व कई व्यापारियों का घऱ पर ही अचानक हार्ट अटैक हो गया जिससे उनका आकस्मिक देहांत हो गया और इस तरह सर्दी मे कई दुःखद घटनाये हुई है इसलिए पहले कानपुर मे व अब प्रयागराज महानगर मे आम नागरिको व व्यापारियों सहित सभी वर्ग को जागरूक करने के लिए हार्ट अटैक से रोकने की तीन दवा की राहत किट का मुफ्त वितरण प्रयागराज मे कुम्भ मेले के दौरान नियमित अंतराल मे जारी रहेगा.

आयोजन मे महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हार्ट अटैक से राहत की इस दवा की किट के बारे मे लोगो को जागरूक किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि ये तीन दवाये हमेशा अपने पास रखे और हार्ट अटैक की आहट पर इसका इस्तेमाल करें |
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल व वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने कहा कि हार्ट अटैक से राहत देने वाली तीन दवाओं की इस किट को कुम्भ मेले के दौरान भी बाटकर लोगो को जागरूक किया जायेगा |
इस आयोजन मे प्रमुख रूप से कानपुर से व्यापारी नेता रमेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मोहित तिवारी, अनिल अवस्थी और प्रयागराज से विकास वैश , शिखर सिंह, पियूष पांडे, अभिषेक केसरवानी, रानू अग्रवाल, संदीप अग्रवाल आदि थे |

Translate »
error: Content is protected !!