कल मकर संक्रांति पर पांच करोड़ से ज़्यदा श्रद्धांलुओं के आने की उम्मीद, ACP मनोज सिंह ने पुराने शहर के कई रास्तो को बंद किया.

Share this news

कल मकर संक्रांति पर पांच करोड़ से ज़्यदा श्रद्धांलुओं के आने की उम्मीद, ACP मनोज सिंह ने पुराने शहर के कई रास्तो को बंद किया.

प्रयागराज: कल मकर संक्रांति पर और ज़्यदा श्रद्धांलु कुम्भ मेला आकर स्नान करेंगे उम्मीद जताई जा रही हैँ की करीब 5 करोड़ श्रद्धांलू संगम मे स्नान करेंगे, जिसको देखते हुए पुलिस ने रूट निर्धारित किया हैँ ताकि भीड़ एक जगह पर इखट्टा नं हो, इसके लिए आज ACP मनोज सिंह ने खुद अपने सर्किल के रुट पर बैरिकेटिंग लगवाई और फ़ोर्स को निर्देश दिया.

कल मकर संक्रांति को पुराने शहर कोतवाली, साउथ मलाका, रामबाग से कोठा पार्चा से मुट्ठीगंज चौराहा से, शौकत अली तिराहा से मरकरी और रोशनबाग की तरफ़ नहीं जाने दिया जाएगा, करबला से लूकरगंज, हिम्मतगंज नहीं जाने दिया जाएगा। चकिया से महिला ग्राम की तरफ़ मोड़ा जाएगा। High Court पानी टंकी से जोगीवीर DSA की तरफ़ नहीं जाने दिया जाएगा।

ACP मनोज सिंह ने बताया की लोग कुम्भ की सुखद यादें लेकर जाए इसलिए फ़ोर्स को भी पब्लिक से अच्छा बर्ताव और उनकी पूरी मदद करने का निर्देश दिया गया है.

Translate »
error: Content is protected !!