मोहम्मद ज़ाहिद नामक व्यक्त के विरुद्ध नफरत फैलाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज में वैमनस्य पैदा करने हेतु एफ.आई.आर. दर्ज कराने के लिए पुलिस आयुक्त को एआईएमआईएम द्वारा ज्ञापन

Share this news

मोहम्मद ज़ाहिद नामक व्यक्त के विरुद्ध नफरत फैलाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज में वैमनस्य पैदा करने हेतु एफ.आई.आर. दर्ज कराने के लिए पुलिस आयुक्त को एआईएमआईएम द्वारा ज्ञापन

प्रयागराज:ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद के नेतृत्व में एक अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील विषय की ओर आकर्षित करने जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष AIMIM असदुद्दीन Owaisi को लेकर दशहरा पर पुतला दहन करने के लिए लोगों को उकसाना ।

मोहम्मद ज़ाहिद, निवासी वसीयाबाद,करेली, जनपद प्रयागराज एक पुराना अपराधी है, जिसे पूर्व में देवी-देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में करेली थाने में बंद भी किया जा चुका है। वर्तमान में यह व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लगातार हिंदू समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं साम्प्रदायिक पोस्ट साझा कर रहा है, जिससे समाज में धार्मिक तनाव उत्पन्न हो रहा है।इसके अतिरिक्त, मोहम्मद ज़ाहिद असदुद्दीन ओवैसी साहब जो कि एक सम्मानित लोकसभा सांसद हैं, के विरुद्ध भी आपत्तिजनक और उकसाऊ भाषा का प्रयोग कर रहा है।

यह उन्हें रावण के रूप में दर्शाकर फोटोशॉप कर उन्हें जलाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है, जो न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह समाज में गंभीर वैमनस्य पैदा करने वाला कृत्य भी है।

इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द बिगाड़ने का स्पष्ट प्रयास भी प्रतीत होती हैं। इनके कारण करोड़ों नागरिकों की आस्था आहत हुई है और समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त हो चुका है।

पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है कि मोहम्मद ज़ाहिद के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से उचित धाराओं में FIR दर्ज कर, उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए कठोर विधिक कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में ऐसे असामाजिक तत्व इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से विरत रहें ।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अफ़सर महमूद महानगर अध्यक्ष, मुजीबुर्रहमान एडवोकेट प्रदेश सचिव,अली शेर खान जिलाध्यक्ष गंगापार, शौक़त अली जिलाध्यक्ष यमुनापार, इफ्तेखार अहमद मंदर,रियाज़ुल हक़,ज़ुबैर अहमद,मोहम्मद निज़ाम,फहीम अहमद छोटू नेता,मुश्ताक अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!