बसंत पंचमी स्नान की तैयारी पूरी, CP का निर्देश पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं से विनम्रता से बात करें

Share this news

प्रयागराज मे चल रहें माघ मेले मे बसंत पंचमी का स्नान होगा स्नान पर्व मे शामिल होने के लिए करोड़ों श्रद्धालू संगम आएंगे, श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए पुलिस कमिश्नर जोगेद्र कुमार नें पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग दी.

इस ब्रीफिंग मे उन्होंने पुलिस कर्मियों को रूट समझाया और बैरिकेटिंग व डायवर्ट रूट की समीक्षा की CP जोगेन्द्र कुमार नें तीनो ज़ोन मे पुलिस कर्मियों को गश्त करनें और सड़क चौराहे तिराहे पर नज़र बनाये रखने को कहा, साथ ही उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया की सभी पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं से विनम्रता से बात करें.

पुलिस कमिश्नर नें CCTV निगरानी और यातायात सुचारु रूप से चले इस पर भी विस्तृत योजना बनाई हैं खास बात ये भी रही की CP जोगेंद्र कुमार और ADD. CP अजय पाल शर्मा नें मेला और शहर के पुलिस कर्मियों से सेट ऒर सीधे बात की और उन्हें सजग रहने को कहा

Translate »
error: Content is protected !!