प्रयागराज पुलिस नें माफिया अतीक के मुहल्ले के गुंडे को पकड़ा, भेजा जेल

Share this news

प्रयागराज की करेली पुलिस नें नकली दरोगा के नाम से मशहूर चकिया के जीशान ज़ाकिर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया हैं, दरअसल देर रात करेली के अकबरपुर मे दो पक्षों मे झगड़ा हुआ था जिसमे एक पक्ष की तरफ से जीशान भी पहुंचा था और तमंचा लहरा कर लोगो को धमका रहा था तभी किसी नें करेली थाने के प्रभारी आशीष सिंह को सूचना दी.

करेली पुलिस नें घेर कर जीशान को पकड़ लिया तलाशी मे उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ, जीशान पर इससे पहले भी फायरिंग और बंम बाज़ी के कई केस दर्ज हैं.

ACP राजकुमार मीणा नें बताया इस मामले मे कई लोगो से पूछ ताछ की जा रही हैं जो भी शामिल होगा पुलिस उस पर ACTION लेगी.

प्रयागराज मे जीशान माफिया अतीक अहमद के गढ़ चकिया का रहने वाला हैं अतीक के बेटे अली से इसकी काफी गहरी दोस्ती थी, इससे पहले भी इसने रंगदारी के लिए कई लोगो पर हमला और बम बाज़ी करके इलाके मे अपना दबदबा बनाने की कोशिश की थी, कुछ साल पहले ये प्रयागराज के घूर पुर इलाके मे दरोगा की वर्दी पहन कर कुछ लोगो क़ो धमकाने गया था हालांकि पुलिस नें उसे गिरफ़्तार कर लिया था, जीशान क़ो माफिया अतीक के कुछ करीबी प्रपार्टी डीलर सरक्षण दे रहें ताकि वो ज़मीन के लेन देंन मे लोगो क़ो डरा धमका सके, इस मामले मे ACP राजकुमार मीणा नें बताया की पकड़े गए युवक पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं इसके और साथियो का पता लगाया जा रहा हैं

Translate »
error: Content is protected !!