मंत्री नन्दी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण

Share this news

मंत्री नन्दी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण

वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर राहत कार्य में और तेजी के दिए निर्देश

 उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज प्रयागराज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। भ्रमण के बाद मंत्री नन्दी ने बाढ़ प्रभावित लोगों तक अपने स्तर से राहत सामग्री पहुंचवाने की व्यवस्था की। मंत्री नन्दी ने वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर राहत कार्य में और तेजी के लाने के निर्देश दिए।


इन दिनों प्रयागराज में गंगा-यमुना नदी ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। बाढ़ में हजारों मकान डूब गए हैं. तराई के इलाकों में एक मंजिल तक पानी भरा है. बाढ़ को लेकर प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है. कई सड़कों और रास्तों पर नाव चल रही हैं. बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. हजारों लोगों ने बाढ़ राहत शिविरों और दूसरी सुरक्षित जगहों पर शरण ली हुई है. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कई राहत शिविर की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी है, जो लगातार राहत और बचाव का काम कर रही हैं.
मंत्री नन्दी नe हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा कि शासन और प्रशासन की नजर बाढ़ से प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए लगातार लगी हुई है। हर एक कार्य की निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!