प्रयागराज: नव नियुक्त समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद अहंमद ने आज सपा युजन सभा के प्रदेश अध्य्क्ष अरविंद गिरी से मुलाकात की इस दौरान अरविंद गिरी ने मोहम्मद अहंमद से अभी से चुनाव की रणनीति बनाने और बूथ को मजबूत करने को कहा ।
मोहम्मद अहंमद बेली ने उनको आश्वसन दिया की जमीनी स्तर पर जनता को सपा से जोड़ना और सपा सरकार में किये गए विकास कार्यो को जनता के बीच रख कर अखिलेश यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने की अपील गाँव गाँव शहर शहर की जाएगी