मेडिकल चौराहे के पास सड़क किनारे दुकानदारों से हफ्ता वसूली का मामला सामने आया है ,जिसको लेकर कुछ दिन पहले भी जमकर मार पीट की गई थी,आरोप है की इलाके का ही गोलू सोनकर और उसके कुछ साथी लगातार दुकानदारों से वसूली करते है और पैसा न देने पर मारपीट और गाली गलौज करते है।अभी हाल ही में एक दुकान के निर्माण को लेकर भी गोलू सोनकर और दुजनदार गणेश कुमार से झगड़ा हुआ था ,घटना की शिकायत जार्ज टाउन पुलिस से की गई जिस पर पुलिस ने गोलू सोनकर,शनि सोनकर,और राजू सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया,हालांकि पीड़ित दुकान दार का आरोप है की गोलू सोनकर ने मारपीट की थी और उसके पिता का पैर फिसल गया था जिससे वो गिर कर चोटहिल हो गए थे ,लेकिन गोलू सोनकर ने पुलिस को गुमराह करके हमले का नाटक करके उसके खिलाफ भी FIR करा दी।
इस मामले में जार्ज टाउन पुलिस का कहना है सड़क पर दुकान लगाना वैसे तो किसी को भी एलाउ नही है मारपीट की बात सामने आई थी जिसको लेकर दोनों पक्षो के खिलाफ FIR हुई है दोनों पक्षो में पहले भी विवाद रहा है ,पुलिस दोनों पक्षो की गतिविधियों पर नज़र रख रही है