AIMIM की समीक्षा बैठक में भारी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया ।

Share this news

प्रयागराज: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM जिला इकाई की समीक्षा बैठक मंडल अध्यक्ष मोहिबुल हक की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम द्वारा ली गई।

जिला महासचिव जीशान रहमानी ने संचालन किया सभी विधानसभा के अध्यक्षों ने अपनी अपनी कारगुजारी पेश की उसके बाद प्रदेश सचिव बनाए जाने पर हरदेव सिंह एडवोकेट का स्वागत किया गया।

हाजी इम्तियाज प्रबन्धक ए एम डिग्री कालेज, धीरेन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट सोराव , तारिक नदीम, शोएब आलम, सैफ खान, ईशान अली आदि संभ्रांत लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, मोहम्मद अम्मार उर्फ़ टीपू ने नौजवानों की एक बड़ी तादाद के साथ समाज वादी पार्टी छोड़ कर AIMIM की सदस्यता ग्रहण की।

इसी मौके पर मोहम्मद शाहिद एडवोकेट हाईकोर्ट को जिला सचिव और मौलाना फैजान को फूलपुर विधान सभा का संगठन मंत्री बनाया गया।

इस दौरान मौजूद रहे प्रदेश वर्किंग कमेटी के मेंबर उस्मान मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद मंडल महासचिव अरशद अली मंडल सचिव हाफिज अनवर जिला महासचिव फैसल वारसी जिला कोषाध्यक्ष कर्नल सोहेल अहमद सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव जी जिला कार्यकारिणी सदस्य जलालुद्दीन अंसारी मोहम्मद नईम प्रतापपुर विधानसभा सचिव , जावेद खान महिला कमेटी की मेंबर प्रवीन कुरैशी,शगुफ्ता शकील,नाज़नीन युवा जिला अध्यक्ष इरफान हफीज़ यूथ महासचिव सैयद फरहान जिला सचिव तनवीर अंसारी सहसो ब्लॉक अध्यक्ष मंजूर अहमद जिला उपाध्यक्ष साबिर अमीर , सिद्दीकी और भी बहुत से साथी लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!