पटरी दुकानदारों के साथ मोदी और योगी सरकार: नन्दी

Share this news

मंत्री नन्दी ने पटरी दुकानदारों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित दीपावली मेले का किया शुभारंभ

मंत्री नन्दी और मेयर ने दुकानों पर जाकर की खरीददारी

चाट – फुल्की, चाय के साथ स्ट्रीट फूड का लिया आनंद

पटरी दुकानदारों को सम्मानित करते हुए दी दीपावली की शुभकामनाएं

नगरीय क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों व रेहड़ी पटरी दुकानदारों के प्रोत्साहन के लिए प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी में सब्जी मंडी स्थित वेंडिंग जोन और सिविल लाइंस में बीएसएनएल ऑफिस के बगल में स्थित वेंडिंग जोन में आयोजित आठ दिवसीय दीपावली मेले का आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी एवं प्रयागराज शहर उत्तरी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई के साथ ही नगर आयुक्त रवि रंजन एवं अन्य अधिकारी और पार्षद गण मौजूद रहे.

मंत्री नंदी और मेयर ने स्टालों पर जाकर जहां जमकर खरीदारी की, वही चाट फुलकी चाय के साथ ही स्ट्रीट फूड का आनंद लिया। उन्होंने पटरी दुकानदारों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ ही सम्मानित भी किया।

नैनी के सब्जी मण्डी स्थित वेंडिंग जोन स्थल पर आयोजित दीपावली मेले में सजावटी सामान, खिलौने, कपड़े घर में उपयोग होने वाले सामानों के साथ ही तरह-तरह के व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों के हौसले को बढ़ाते हुए मंत्री नंदी ने सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंत्री नंदी ने कहा कि अब तक जहां पिछली सरकारों में पटरी दुकानदारों के साथ लगातार अन्याय होता आया है, दुकानदारों को बसाने के बजाय उजाड़ा जाता रहा है, उन पर लाठियां बरसाई जाती रही हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में दीपावली मेले का आयोजन कर पटरी दुकानदारों को एक निश्चित स्थान दिया जा रहा है। ताकि वे अच्छे तरीके से व्यापार कर सकें और पटरी दुकानदारों की भी दीपावली शुभ हो सके।

मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि पटरी दुकानदारों की चिंता करने वाली मोदी और योगी सरकार दुकानदारों के साथ है। पीएम स्वानिधि योजना के तहत पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपए का लोन देने के साथ ही अन्य कई सुविधाएं दी जा रही है। मंत्री नंदी ने पटरी दुकानदारों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर पीओ डूडा वर्तिका सिंह, जोनल अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जेई रतन पांडे, मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, ओम प्रकाश मिश्रा, रामजी मिश्रा, रणजीत सिंह, अजय सिंह, चंद्रभान कुशवाहा, लव कुश तिवारी, दिनेश सिंह, रवि मिश्रा, सुनील जायसवाल, फिरोज, सुमन गुप्ता, गीता श्रीवास्तव, विद्या सिंह, पार्षद नीलम यादव, संत प्रसाद, अवधेश निषाद, समर बहादुर सिंह, नर सिंह, अनूप पासी, प्रदीप तिवारी, अकबर हुसैन, गया प्रसाद निषाद, पंकज शर्मा, मुकेश भारती, अनूप मिश्रा आदि मौजूद रहे।

नैनी के बाद नगर निगम मुख्यालय पर आयोजित दीपावली मेला समारोह का मंत्री नन्दी ने शुभारंभ किया। मंत्री नंदी ने कहा कि प्रयागराज के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हुआ दीपावली मेला चार नवंबर तक चलेगा।
मंत्री नन्दी ने कहा कि करीब दो वर्ष तक कोरोना वायरस संक्रमण में काफी प्रभावित रहे लाखों रेहड़ी तथा पटरी दुकानदारों की चिंता करते हुए ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की। जिसका लाभ आज लाखों पटरी दुकानदारों को एक बार फिर अपनी आजीविका को पटरी पर लाने का मौका मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पटरी दुकानदारों को बड़ा प्लेटफार्म दे रही है। वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश पर प्रदेश के सभी जिलों में आठ दिवसीय प्रदेश स्तरीय दीपावली मेला का आयोजन किया जा रहा है।
बीएसएनल एक्सचेंज के बगल में लगे दीपावली मेले स्तर को नगर निगम द्वारा सजाया गया है जहां आवश्यक सेवाओं और जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया है। नगर निगम परिसर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद, रत्नप्रिया, उपाध्यक्ष नगर निगम अखिलेश सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी टीवीसी सदस्य रविशंकर द्विवेदी, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, विजय मल्होत्रा, सबीना सिद्धकी, ओपी द्विवेदी, राजेश निषाद, कुसुम लता गुप्ता, निक्की कुमारी, दीपक कुशवाहा, अजय यादव,नेम यादव अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!