देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दिया गया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय तिवारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में ही नहीं देश की आजादी की लड़ाई में भी उनके योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा
पाकिस्तान की सेना को सरेंडर करा कर एक दूसरे देश का जन्म होने दिया और पूरे विश्व में सबसे अधिक संख्या में सेना का सरेंडर इंदिरा जी के शासनकाल में ही हुआ जो इतिहास में दर्ज है।
श्री तिवारी ने कहा कि गुटनिरपेक्षता पूरे विश्व में अमेरिका के खिलाफ संगठन को खड़ा करना है उनकी देन है और अमेरिका जैसे साम्राज्यवादी देशों के आगे उन्होंने कभी घुटने नहीं टेके बल्कि मजबूती के साथ कठिन परिस्थितियों में भी देश को आगे बढ़ाने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं रखा।
कार्यक्रम में सर्व श्री मनोज पासी राकेश पटेल सोनू दुबे आदर्श प्रजापति सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे