आज शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता इरशाद उल्लाह के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के बाहर कंगना रनावत का विवादित बयान देने पर पूरे देश के अंदर देशप्रेमी एफआईआर दर्ज कराये.
इरशाद उल्लाह ने सरकार से मांग की कंगना रनावत का अवार्ड वापस लिया जाए उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए
स्वतंत्रता सेनानियों वा करोड़ों देशवाशियों का अपमान किया है.
प्रदर्शन में मौजूद रहे फुजैल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय, परवेज सिद्दकी ,हिमांशु केशरवानी,आफताब, अन्नू सिंह ,संभव शाहू ,अभिन्न वार्ष्णेय ,मोहन लाल , गुल्लू गांधी , वशीम अंसारी ,संतोष कुमार , इनाम उल्लाह.