प्रायगराज जिला उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष नमन ज्योत सिंह ने जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी की संस्तुति पर युवा इकाई के पदाधिकारी घोषित किए।
जिसमे की शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी गुरबचन सिंह सलूजा फर्म सलूजा डीजल को जिला सचिव,पुरानी प्रतिष्ठित फर्म मुंशी राम ट्रेसर एंड सस के संदीप अरोरा को जिला संगठन मंत्री युवा व्यापारी दिलीप निषाद को मीडिया प्रभारी और सबसे महत्वपूर्ण लगनशील कर्मठ युवा व्यापारी अन्नू केसरवानी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया
संरक्षक राजीव कृष्ण श्रीवास्तव और वरिष्ठ महामंत्री अनुप वर्मा ने सभी का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।
बधाई देने वालो में युवा महामंत्री अमित सिंह बागी,आनंद शर्मा,शुभम शर्मा,उत्कर्ष दीप सिंह,उबैद खान,अभिषेक राय,नहुष त्रिपाठी,वासु केसरवानी,दिलीप कुशवाहा, मनीष कुमार गुप्ता,राजीव तिवारी,प्रशांत पांडे,सुशील जायसवाल,कृष्ण कुमार गुप्ता,राजेश केसरवानी,निखिल पांडेय,मुसाब खान ,रोशनी अग्रवाल,रचना त्रिवेदी,रीता सोढ़ी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे