प्रयागराज: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को हत्या की पूर्व नियोजित साजिश बताने वाली एसआईटी रिपोर्ट के बाद विपक्ष केन्द्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर है।
बृहस्पतिवार को यूपी कांग्रेस के आवाहन मंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुटे जिला शहर कांग्रेस के संयुक्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी द्वितीय को ज्ञापन सौंपा।
गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय कुमार टेनी लगातार साक्ष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे में मोदी सरकार अविलम्ब उनको मंत्री मंडल से बाहर कर जांच में सहयोग करे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि सरकार के इशारे पर मंत्री टेनी ने पत्रकारों के साथ अभद्रता कर बीजेपी के असल चेहरे को उजागर किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने एक स्वर में चेतावनी देते हुए कहा कि मंत्री के बर्खास्तगी तक लड़ाई सड़क से सदन तक निरंतर जारी रहेगी।
प्रदर्शन के दौरान: संजय तिवारी, करमचंद बिंद, उज्वल शुक्ला, सुधाकर तिवारी, हसीब अहमद, तस्लीम उद्दीन, बृजेश सिंह, खुशनवेदा फारूकी, अल्पना निषाद, मो०असलम, मनोज पासी, आशीष पाण्डेय, प्रदीप नारायण, राकेश पटेल, अनिल कुशवाहा, इशरत अली, इश्तेयाक अहमद, रिंकू तिवारी, कैफ वारसी, अंजुम नाज, विशाल सोनकर, इरशाद उल्ला, शुभम शुक्ला, नसीम हाशमी, देवी पाण्डेय, मो०इरफान समेत आदि लोग मौजूद रहे