जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष ढंग से कराये जाने के लिए संगम सभागार में आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के साथ बैठक की तथा सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को निर्देशित किया है कि सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर ले।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी स्कूलों में बाउंड्रीवाल की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। वाहन चेकिंग, पोस्टर-बैनर, वाल पेंटिंग तथा होर्डिंग्स आदि कहीं पर भी लगी नहीं रहनी चाहिए, अगर मिला तो लेखपाल सहित सम्बंधित अधिकारीगण की जवाबदेही सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया में तेजी लाये जाने के लिए कहा। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।