प्रयागराज में होली के दूसरे दिन देर रात रूपबनी सिनेमा के आगे भगवान दास प्रहलाद दास मिठाई संचालक के चाचा सुजीत कुमार गुप्ता, श्री हाटकेश्वर नाथ मंदिर से दर्शन करने के बाद आते समय शराब के नशे में कुछ लोगों मारपीट के साथ ही गाली गलौज की.
मारपीट गाली-गलौज का सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता।
परिवार जनों ने डरे हुए हैं। थाना कोतवाली में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर में दमदम मिश्रा और कन्हैया गौड पर आरोप लगाते हुए बताया पहले भी कई बार इस तरीके वारदात कर चुके है।
पीड़ित सुजीत गुप्ता ने दो नामजद के साथ कुछ अज्ञात लोग भी सामिल होनी बात तहरीर में कही। भगवान दास प्रहलाद दास के परिवार के लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार के साथ ही इन आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से करवाई करें।