योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक बार फिर यूपी की बागडोर संभाल ली। योगी सरकार में 52 मंत्री बनाए गए हैं। इसमें करीब आधे नए चेहरे हैं। योगी सरकार के मंत्रिमंडल में सबका साथ, सबका विकास के नारे को भी चरितार्थ किया गया है।
बलिया के रहने वाले दानिश आजाद को मंत्री बनाया गया है। इनके पिता बुनकर हैं और साधारण परिवार से आते हैं। दानिश फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं हैं।
दानिश आज़ाद को राज्यमंत्री बनाये जाने पर उनके समर्थकों में लखनऊ से सिराज अहमद, शोहराब अली खान, जुनैद अहमद, रियाज अहमद ने मुख्यमंत्री योगी जी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया और मिठाइयां बाटी।