जैसे जैसे रामजान का दिन कम हो रहा और ईद की तारीख नज़दीक आ रही , वैसे ही शहर में रोज़ा अफ्तार का सिलसिला भी जारी है आज भी ओसीन आउटडोर सल्यूशन कम्पनी और वेब न्यूज़ QTV INDIA की तरफ से रोज़ा अफ्तार कराया गया।
करेली के शालीमार गेस्ट हाउस में हुए इस अफ्तार में शहर के कई जाने माने लोग और सामाजिक कार्यकर्ताओं व शहर के मीडिया कर्मियों ने एक साथ रोज़ा खोला.
रोज़ा अफ्तार के आयोजक मोहम्मद रईस ने आने वाले रोज़ेदारों का शुक्रिया अदा किया उन्होंने बताया की नमाज़ के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं भी मांगी गई।
इफ्तार में बिजनेस मैन अकबर खान, बेलाल अहमद मोहम्मद यासिर ,फैसल अफाक़ अंसारी,शीराज़ रिज़वी,शोएब रिज़वी मोहम्मद मोइन,विमल श्रीवास्तव,इमरान लईक, शारिक अमान,फरहान सिद्दीकी सहित काफी लोगो ने शिरकत की।